- Hindi News
- Career
- Vacancy For Team Lead In Magicbricks, 2 Years Experience Required, Annual Salary Up To Rs 7 Lakh
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म, Magicbricks ने टीम लीडर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये एक इनसाइड सेल्स जॉब है। इस पोस्ट की जॉब लोकेशन नोएडा है।
टीम लीडर की जिम्मेदारियां:
- टीम की रोजाना की एक्टिविटी को मैनेज करना।
- टीम को ऑर्गेनाइजेशन के गोल्स को पूरा करने के लिए प्रेरित करना।
- टारगेट को पूरा करने के लिए एक टाइमलाइन बनाना और लागू करना।
- टीम के मेंबर्स को काम सौंपना।
- टीम के मेंबर्स को ट्रेनिंग देना ताकि वे अपनी क्षमताओं का अधिकतम उपयोग कर सकें।
- टीम के मेंबर्स को आत्मविश्वास, प्रोडक्ट नॉलेज और कम्युनिकेशन स्किल्स को डेवलप करने में मदद करना।
- परफॉरमेंस को रिव्यू करना।
- सक्सेसफुल टीम के जरिए कंपनी की ग्रोथ में योगदान देना।
- एक पॉजिटिव वर्क इन्वायर्नमेंट बनाना, जिससे टीम प्रेरित रहे।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
- किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
एक्सपीरियंस:
- टीम लीडर के रूप में कम से कम 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
जरूरी स्किल्स:
- ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
- पूरे कॉन्फिडेंस के साथ नेगोसिएशन स्किल्स होनी चाहिए।
- कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।
- स्ट्रॉन्ग ऑर्गेनाइजेशनल स्किल्स होनी चाहिए, ताकि टीम को सही डायरेक्शन दिया जा सके।
सैलरी स्ट्रक्चर:
- सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 7 लाख रुपए तक सालाना सैलरी मिलेगी।
जॉब लोकेशन:
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन नोएडा, उत्तर प्रदेश है।
ऐसे करें अप्लाई:
- अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ta@magicbricks.com पर अपना अपडेटेड CV मेल करना होगा।
कंपनी के बारे में:
- Magicbricks भारत की एक प्रमुख ऑनलाइन रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म है, जो प्रॉपर्टी खरीदने, बेचने और किराए पर लेने की सुविधा प्रदान करता है। इसे 2006 में लॉन्च किया गया था और यह Times Group (Bennett, Coleman & Co. Ltd.) के स्वामित्व में है।
ये खबर भी पढ़ें… प्राइवेट नौकरी: Physics Wallah में एसोसिएट कंटेंट राइटर्स की वैकेंसी; 1 साल का एक्सपीरियंस जरूरी, वर्क फ्रॉम होम जॉब

एडटेक कंपनी, Physics Wallah ने कंटेंट राइटर्स के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी एसोसिएट पोजिशन पर है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर रियल टाइम एग्जाम रिलेटेड न्यूज तैयार करने की जिम्मेदारी होगी। ये एक वर्क फ्रॉम होम जॉब है। पढ़ें पूरी खबर…
खबरें और भी हैं…