Vacancy for the post of content writer developer in Adda247, freshers can also apply, direct link | प्राइवेट नौकरी: Adda247 में कंटेंट राइटर के पोस्ट पर वैकेंसी; फ्रेशर्स भी कर सकते हैं अप्लाई, डायरेक्ट लिंक

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For The Post Of Content Writer Developer In Adda247, Freshers Can Also Apply, Direct Link

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के सबसे बड़े ई-लर्निंग पोर्टल में से एक Adda247 ने कंटेंट राइटर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर जनरल अवेयरनेस (GA) का कॉन्टेंट तैयार करने की जिम्मेदारी होगी। गवर्नमेंट जॉब्स के बारे में समझ रखने वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी। इसकी जॉब लोकेशन गुरुग्राम है।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • कैंडिडेट को विभिन्न गवर्नमेंट एग्जाम्स के लिए जनरल अवेयरनेस का कंटेंट बनाना होगा।
  • बिहार जनरल नॉलेज, हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटी, इकोनॉमी और करेंट अफेयर्स सहित व्यापक जनरल अवेयरनेस (GA) कॉन्टेंट डेवलप करना होगा।
  • डिस्क्रिप्टिव और MCQs का क्वेश्चन बैंक तैयार करना होगा।
  • यह सुनिश्चित करना कि कंटेंट BPSC, BPSSC, बिहार SSC, BTET और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं के सिलेबर के हिसाब से हो।
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन उपयोग के लिए नोट्स, आर्टिकल और प्रैक्टिस सेट तैयार करना होगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ग्रेजुएट होना चाहिए।

एक्सपीरियंस :

  • कैंडिडेट के पास किसी Ed-tech कंपनी में काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए। हालांकि फेशर्स भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट Glassdoor के मुताबिक, Adda247 में कंटेंट राइटर की सलाना सैलरी 2.1 लाख रुपए से 3.6 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

जरूरी स्किल्स :

  • राइटिंग, एडिटिंग और प्रूफरीडिंग स्किल्स।
  • करेंट अफेयर्स की स्ट्रॉन्ग अंडरस्टैडिंग होनी चाहिए।
  • SEO प्रिंसिपल्स और कंटेंट ऑप्टमाइजेशन टेक्निक की जानकारी।
  • वर्डप्रेस का उपयोग करने में प्रोफिसिएंसी।
  • क्रिएटिविट होना चाहिए, एडाप्ट करने और इंडिपेंडेंटली काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • स्ट्रॉन्ग राइटिंग स्किल्स।
  • गवर्नमेंट जॉब्स (बैंकिंग, SSC, डिफेंस, टीचिंग और UPSC आदि) के बारे में एक्सटेंसिव नॉलेज रखने वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

  • कैंडिडेट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिल करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

ये खबर भी पढ़ें… प्राइवेट नौकरी: StudyIQ में यूट्यूब ग्रोथ मैनेजर की वैकेंसी, व्यूवर्स एंगेजमेंट बढ़ाना होगा, जॉब लोकेशन गुरुग्राम

StudyIQ ने यूट्यूब ग्रोथ मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। कंपनी अपने ज्युडिसियरी, UPSC और SPSCs चैनलों के लिए एक YouTube ग्रोथ मैनेजर की तलाश कर रही है, जो व्यूवर्स की संख्या और एंगेजमेंट बढ़ाने में मदद करे। इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top