52 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कॉमेडियन वीर दास कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के अनुभव और सेट पर उनके साथ हुए भेदभाव के बारे में बात की।
बता दें कि वीर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत विपुल शाह की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ से की थी। इसमें उन्होंने कटरीना कैफ के रोल जैस्मिन के तीसरे संभावित दूल्हे का छोटा सा रोल निभाया था।
फिल्म के अनुभव पर बात करते हुए मोमेंट्स ऑफ साइलेंस नाम के पॉडकास्ट में वीर ने कहा, “मुझे पता नहीं था कि फिल्मों में डबिंग होती है। मैं थिएटर एक्टर था। शायद कटरीना को बोलने को लेकर कोई दिक्कत थी, वो ज्यादा बात नहीं कर रही थीं।”

फिल्म 23 मार्च 2007 को रिलीज हुई थी।
वीर ने कहा, “सीन ये था कि हम छत पर थे। मैं संभावित दूल्हा नंबर तीन था। वहां ऋषि कपूर, नीना वाडिया और कटरीना कैफ थे। दूसरी तरफ हम जूनियर आर्टिस्ट थे, मैं और एक महिला जो मेरी मां का रोल कर रही थीं।”
वीर ने आगे बताया, “ऋषि कपूर, कटरीना और नीना वाडिया के सिर पर छाता था, लेकिन मैं और मेरी मां धूप में तप रहे थे। हम दोनों ही उस खूबसूरत सीन में पसीने से भीग रहे थे।”

फिल्म में ऋषि कपूर ने कैटरीना के पिता और नीना वाडिया के पति की भूमिका निभाई थी।
फिल्म की शूटिंग के अनुभव पर बात करते हुए वीर ने कहा, “मुझे सेट का कोई अंदाजा नहीं था। मैं वहीं सीख रहा था। अचानक विपुल शाह बोले- ‘कटरीना डबिंग में कर लेंगे कुछ कुछ’। सीन में ऋषि कपूर कुछ कहते, मैं कुछ कहता और कटरीना कैफ ने कुछ कहा…” वीर ने बताया कि कटरीना ने बहुत ही धीरे से डायलॉग बोले थे।
वीर ने आगे कहा, “डायरेक्टर बोले, कट, शानदार और मैं बैठा सोच रहा था- क्या मैं नशे में हूं? उसने कुछ बोला ही नहीं। फिर कैमरा मूव हुआ। क्लोजअप पर वही डायलॉग दोबारा। कटरीना फिर से धीरे-धीरे बोल रही थीं। मैं सोच रहा था, क्या ये उसका रोल है? हम ये बार-बार कर रहे थे और मैं और मेरी मां का धूप में रंग बदल रहा था। आखिर में मेरी क्लोजअप की बारी आई तो सब लोग उठकर चले गए क्योंकि उन्हें रुकना नहीं था।”
ऋषि कपूर ने वीर दास की तारीफ की थी वीर ने बताया, “ऋषि कपूर बहुत कूल इंसान थे। उन्होंने मुझसे पूछा, ‘बेटा तुम्हारा नाम क्या है?’ और मैंने कहा, ‘वीर दास’। उन्होंने हाथ आगे बढ़ाया और बोले, बेटा हाथ मिलाओ।”

बॉलीवुड के अलावा, वीर दास ने 2019 में ‘व्हिस्की कैवेलियर सीरीज’ के साथ अमेरिकी टेलीविजन में भी अपनी शुरुआत की थी।
वीर ने ये भी बताया कि ऋषि कपूर ने उन्हें बहुत अच्छा एक्टर बताया था और उनसे हाथ मिलाकर यह वादा करने को कहा था कि वह कभी एक्टिंग नहीं छोड़ेंगे। वहीं ऋषि कपूर के वहां से जाते ही यूनिट के एक सदस्य ने तीन सेकेंड के भीतर वीर के सिर पर छाता लगा दिया था।