25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धीरज कुमार का निधन 15 जुलाई को हुआ है।
वेटरन एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरज कुमार का 15 जुलाई को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया है। सोमवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान भूमि में हुआ।
आज सुबह उनका पार्थिव शरीर हॉस्पिटल से उनके अंधेरी वेस्ट स्थित घर लाया गया है, जहां फिल्म जगत से रजा मुराद, असित मोदी, अशोक पंडित, टीना घई, दीपक काजिर समेत कई सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

सीनियर एक्टर रजा मुराद भी धीरज कुमार के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
धीरज कुमार के करीबी दोस्त रहे रजा मुराद ने उन्हें याद करते हुए एएनआई से बातचीत में कहा है-

उन्होंने शोहरत कमाई और इसके साथ-साथ इज्जत भी कमाई है। आखिरी वक्त तक काम करते रहे। मेरी उनसे आखिरी मुलाकात मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में हुई। यकीन नहीं हो रहा कि ये इंसान इतनी जल्दी चला जाएगा। वो फिट थे। उन्होंने एक अच्छी जिंदगी जी। उन्हें पैरालिटिक अटैक भी हुआ था, लेकिन वो सर्वाइव कर गए। वो बहुत नेक इंसान थे। आज सब उनका इज्जत से नाम ले रहे हैं। उन्हें किसी का एक पैसा भी नहीं देना होगा। और वो बेहद सिंपल और अच्छे इंसान थे। उन्होंने एक एंपायर बनाया, जिसकी बुनियाद थी ईमानदारी। हम दोनों एक दूसरे को पड़ोसी कहते थे। हम संगीता अपार्टमेंट में साथ रहते थे। जब मैं यहां शिफ्ट हुआ तो वो भी यहीं आ गया। मैं उनसे कहता था तुम मेरा पीछा नहीं छोड़ रहे हो, यहां भी पहुंच गए। हमने एक सीधा-सादा नेक इंसान खो दिया।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धीरज कुमार के निधन को बड़ी क्षति कहा है। प्रोड्यूसर ने कहा, धीरज कुमार के निधन से टेलीविजन इंडस्ट्री को बड़ी क्षति पहुंची है। मैं बहुत शॉक हूं क्योंकि मैं एक हफ्ते पहले ही उनसे मिला था।

धीरज कुमार के अंतिम दर्शन में प्रोड्यूसर असित मोदी।
दर्जनों फिल्मों में किया काम, टीवी इंडस्ट्री में भी दिया बड़ा योगदान
धीरज कुमार ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने राजेश खन्ना को फिल्मफेयर टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन में कड़ा मुकाबला दिया था। इस कॉम्पिटिशन में राजेश खन्ना ने पहला स्थान, सुभाष घई ने दूसरा और धीरज कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया था। ये तीनों ही विजेताओं ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और कामयाबी हासिल की।

1970 से 1985 तक धीरज कुमार ने हीरा पन्ना, शिरडी के साईं बाबा, सरगम, मांग भरो सजना, क्रांति, पुराना मंदिर, कर्म युद्ध और बेपनाह जैसी कई फिल्में की थीं।
इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन हाउस क्रिएटिव आई की शुरुआत की। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कदम रखा। ओम नमः शिवाय, श्री गणेश, मिली, घर की लक्ष्मी बेटियां, मन में है विश्वास, ये प्यार न होगा कम, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, नादानियां और इश्क सुबहान अल्लाह जैसे बेहतरीन टीवी शो धीरज कुमार ने ही प्रोड्यूस किए हैं।