[ad_1]
उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जगदीप धनखड़ के सरकारी आवास पर स्थित उनके दफ्तर को सील कर दिया गया है। वहीं, उन्हें जल्द ही सरकारी आवास खाली करने के लिए भी कहा गया है।
.
इस दावे को साबित करने के लिए न्यूज चैनल की खबर का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया जा रहा है। स्क्रीन शॉट पर लिखा है- जगदीप धनखड़ के दफ्तर को सील किया गया, उनकी सोशल मीडिया टीम को भी हटाया गया। सरकारी घर को खाली करने के लिए कहा गया।
एक निजी न्यूज चैनल के वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- ऐसी क्या दुश्मनी हो गई भई धनखड़ जी से! चंद्रचूड़ साहब महीनों घर पर कब्जा बनाए रहे, इन्हें अगले ही दिन धक्का दिया जा रहा है।

एक सोशल मीडिया यूजर गोविंद प्रताप सिंह ने लिखा- जगदीप धनखड़ को घर खाली करने का नोटिस भेजा गया। दफ्तर सील हुआ, जगदीप धनखड़ की सोशल मीडिया टीम को भी हटाया गया। सम्मानजनक विदाई??

वायरल दावे का सच इस दावे का सच जानने के लिए हमने इस मामले से जुड़े की-वर्ड सर्च किए। इस पर हमें प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के फैक्ट चैक अकाउंट का ऑफिशियल हैंडल मिला। इसमें उन्होंने उसी निजी न्यूज चैनल का स्क्रीन शॉट लगाकर उस खबर को फेक (गलत) बताया। पीआईबी ने लिखा- गलत सूचना के झांसे में न आएं। किसी भी समाचार को साझा करने से पहले हमेशा आधिकारिक स्रोतों से उसकी पुष्टि करें।
खुद भारत सरकार के अधिकारिक हैंडल से इस दावे को गलत बताया गया है, इसलिए धनखड़ के ऑफिस को सील करने, घर खाली करवाने का दावा झूठा है।

[ad_2]
Source link