vijay varma on finding happiness in relationship amid tamannaah bhatia breakup | तमन्ना से ब्रेकअप के बाद विजय का रिलेशनशिप पर बयान: बोले- रिश्तों को आइसक्रीम की तरह समझे, जो फ्लेवर आए उसे अपनाएं और आगे बढ़े जाए


29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विजय वर्मा इन दिनों तमन्ना भाटिया के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने रिश्तों के बारे में बात की। विजय ने कहा कि रिश्तों को आइस क्रीम की तरह समझना चाहिए और सभी फ्लेवर्स को अपनाना जरूरी है।

IANS से बातचीत में विजय वर्मा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आप रिश्तों को आइसक्रीम की तरह समझेंगे तो आप हमेशा खुश रहेंगे। मतलब कि जो भी फ्लेवर आए, उसे अपनाएं और उसी के साथ आगे बढ़ें।’

हाल ही में हुआ था तमन्ना और विजय का ब्रेकअप

बता दें, साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया लंबे समय से एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही थीं, लेकिन अब खबरें सामने आ रही हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना और विजय कुछ हफ्ते पहले ही अलग हो चुके हैं। हालांकि, इस मामले में दोनों की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

पिंकविला के मुताबिक, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने ब्रेकअप के बाद दोस्त बने रहने का फैसला किया है। हालांकि, दोनों अब भी एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और उनके सोशल मीडिया हैंडल पर कई तस्वीरें भी मौजूद हैं।

‘लस्ट स्टोरीज 2’ की शूटिंग के बाद शुरू हुआ था रिलेशनशिप

बता दें, विजय और तमन्ना का रिलेशनशिप ‘लस्ट स्टोरीज 2’ की शूटिंग के बाद शुरू हुआ। शूटिंग के दौरान दोनों केवल को-स्टार थे और सेट पर एक-दूसरे से प्रोफेशनल तरीके से पेश आते थे। शूटिंग के बाद रैप-अप पार्टी की थी। उसी दौरान विजय ने तमन्ना से कहा था कि वह उनके साथ और भी ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। इसके बाद उनकी पहली डेट लगभग 20-25 दिनों बाद हुई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top