Vivek Agnihotri called the box office a ‘fraud office’ | विवेक अग्निहोत्री ने बॉक्स ऑफिस को बोला ‘धोखाधड़ी वाला ऑफिस’: कहा- फिल्म इंडस्ट्री में कुछ भी नया नहीं बचा है, न ही नई सोच है


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द दिल्ली फाइल्स को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच डायरेक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबा नोट लिखकर शेयर किया है। इस नोट में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की कई समस्याओं के बारे में बताया है।

बॉक्स ऑफिस ‘धोखाधड़ी वाला ऑफिस’ है- विवेक

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने नोट शेयर कर लिखा कि बॉलीवुड में कोई नई सोच नहीं बची है, न ही कोई नया प्रोड्यूसर है। उन्होंने अपने इस नोट में बॉक्स ऑफिस को ‘धोखाधड़ी वाला ऑफिस’ भी कहा।

बॉलीवुड के हालात खराब हैं- विवेक

डायरेक्टर ने अपने नोट की शुरुआत इस तरह की, ‘बॉलीवुड के हालात खराब हैं, वह गिर रहा है।

उन्होंने आगे लिखा, ‘बॉलीवुड खस्ताहाल में है और यह इंडस्ट्री के लिए अच्छा है। नई इमारत खड़ी करने के लिए आपको पुरानी इमारत को गिराना पड़ता है। अब समय आ गया है। आज के समय में बॉलीवुड में शायद ही कोई इंडिपेंडेंट प्रोड्यूसर है। कोई नया प्रोड्यूसर नहीं है। कोई नया विचार नहीं है। कोई स्ट्रेटजी नहीं है। कुछ साल पहले इतने सारे स्टूडियो थे- अब सिर्फ दो या तीन बचे हैं। सिनेमा के लिए जुनून की जगह कॉर्पोरेट लालच और एजेंडा वाले कंटेंट ने ले ली है।’

इंडस्ट्री के प्रति गुस्सा और नाराजगी जाहिर की

डायरेक्टर ने इंडस्ट्री के प्रति गुस्सा और नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- इंडस्ट्री में फिल्में नहीं हैं, इसलिए पुरानी फिल्मों को रिलीज करने की होड़ मची हुई है। ज्यादातर डायरेक्टर जो इस मुश्किल समय में कुछ बदलाव ला सकते थे, उन्होंने हार मान ली है और ओटीटी के आगे झुक गए हैं।

उन्होंने कहा- फिल्म बिजनेस के चलते रहने के लिए स्टार-एक्टर्स जरूरी हैं। लेकिन कोई भी होनहार नया एक्टर नहीं है। अगर आप 21 से 35 ऐज ग्रुप के किसी व्यक्ति को कास्ट करना चाहते हैं, तो आपको लगभग कोई नहीं मिलेगा, न तो हीरो और न ही हीरोइन। जो कुछ हैं भी तो वो हिंदी नहीं बोल सकते, एक्टिंग नहीं कर सकते और अपने काम से ज्यादा इंस्टाग्राम में इंटरस्ट रखते हैं।

विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी अपकमिंग फिल्म द दिल्ली फाइल्स को लेकर चर्चा में हैं।

विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी अपकमिंग फिल्म द दिल्ली फाइल्स को लेकर चर्चा में हैं।

‘बॉक्स ऑफिस अब धोखा ऑफिस बन गया है’

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बॉक्स ऑफिस को लेकर कहा, अगर आप इंडस्ट्री के बजाय बाहरी कलाकारों को कास्ट करते हैं (जैसे मैं करता हूं), तो आपको फंडिंग या मार्केटिंग मिलने का कोई मौका नहीं मिलता। बॉक्स ऑफिस जो कभी किसी फिल्म की लास्ट रिजल्ट हुआ करता था वो अब एक धोखा देने वाला ऑफिस बन गया है। आप अपने अनुसार कोई भी डेटा पब्लिश कर सकते हो।

फिल्म द दिल्ली फाइल्स की ऑफिशियल अनाउंसमेंट साल 2024 में की थी।

फिल्म द दिल्ली फाइल्स की ऑफिशियल अनाउंसमेंट साल 2024 में की थी।

बता दें, विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म द दिल्ली फाइल्स 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में मिथुन के अलावा अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर और गोविंद नामदेव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top