WFI Brij Bhushan Singh Haryana Visit Update Vinesh Phogat | विनेश फोगाट के गृहजिले में बृजभूषण, माहौल तनावपूर्ण: BJP सांसद और MLA पहले ही कार्यक्रम छोड़ निकले; खाप पंचायतें और राजपूत सभा आमने-सामने – Charkhi dadri News

[ad_1]

बृजभूषण के आने से पहले कार्यक्रम की जगह पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष व BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह आज (6 जुलाई) हरियाणा के चरखी दादरी जिले में आ रहे हैं। यहां वे वियतनाम में अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान रचना परमार का सम्मान करेंगे। यह कार्यक्रम राजपूत

.

बृजभूषण के दौरे को लेकर खाप पंचायतें विरोध कर रही हैं। इसकी वजह ये है कि जिस बौंद कलां गांव में बृजभूषण को चीफ गेस्ट बनाया गया है, वह कांग्रेस MLA व पहलवान विनेश फोगाट के गृह जिले में आता है।

फोगाट खाप का कहना है कि बृजभूषण के विनेश फोगाट के गृह जिले चरखी दादरी में आने से आपसी भाईचारा खराब होगा। वहीं राजपूत सभा ने चेतावनी दी कि अगर असामाजिक तत्व विरोध करने पहुंचे तो इनका इलाज किया जाएगा।

वहीं कार्यक्रम में अभी बृजभूषण नहीं पहुंचे लेकिन भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से BJP सांसद चौधरी धर्मबीर और दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान पहुंच गए थे। सांसद ने थोड़ी देर संबोधन किया, इसके बाद वह और विधायक सांगवान कार्यक्रम से चले गए। उन्होंने इसके पीछे समय के अभाव की वजह बताई।

बृजभूषण के आने से पहले सांसद चौधरी धर्मबीर और विधायक सुनील सांगवान मंच पर पहुंचे। इस दौरान सामने सम्मान समारोह में आए लोग भी बैठे दिख रहे हैं।

बृजभूषण के आने से पहले सांसद चौधरी धर्मबीर और विधायक सुनील सांगवान मंच पर पहुंचे। इस दौरान सामने सम्मान समारोह में आए लोग भी बैठे दिख रहे हैं।

इसके बाद मंच से पहले सांसद धर्मबीर नीचे उतरे और फिर विधायक सांगवान भी वहां से चले गए।

इसके बाद मंच से पहले सांसद धर्मबीर नीचे उतरे और फिर विधायक सांगवान भी वहां से चले गए।

बृजभूषण के दौरे के विरोध-समर्थन में किसने क्या कहा…

  • फोगाट खाप बोली- बृजभूषण को बुलाना नकारात्मक संदेश: फोगाट खाप के सचिव कुलदीप फोगाट, प्रतिनिधि कृष्ण फोगाट, भारतीय किसान यूनियन युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि खिलाड़ी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उसका सम्मान होना चाहिए और जोरदार होना चाहिए। वो एक समाज या क्षेत्र की नहीं बल्कि देश की बेटी है। लेकिन कार्यक्रम में महिला खिलाड़ियों का अपमान करने वाले बृजभूषण शरण को बुलाना समाज के लिए एक नकारात्मक संदेश है।
  • राजपूत सभा ने कहा- स्वयंभू नेता विरोध कर रहे: वहीं राजपूत सभा चरखी दादरी के जिला प्रभारी पवन सांजरवासियां ने कहा कि खिलाड़ी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वो एक किसान की बेटी है। कुछ असामाजिक तत्व व स्वयंभू नेता ही इसका विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा कोई विरोध नहीं है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण का पंवार बत्तीसी खाप जोरदार स्वागत करेगी।
सम्मान समारोह में गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर पहुंची पहलवान रचना परमार।

सम्मान समारोह में गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर पहुंची पहलवान रचना परमार।

बृजभूषण के कार्यक्रम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top