What Is the Met Gala In New York Where Kiara Advani Is Making Her Debut | मेट गाला 2025 में डेब्यू करेंगी कियारा आडवाणी: प्रियंका-दीपिका और आलिया के बाद रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी जलवा; ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’ होगी थीम


6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। 28 फरवरी को उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। अब जल्द ही एक्ट्रेस मेगा फैशन इवेंट मेट गाला में डेब्यू करने जा रही हैं।

पिछले साल उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया था, जहां वह रेड सी फिल्म फाउंडेशन की तरफ से कान्स के गाला डिनर में शामिल हुई थीं।

जानिए क्या होता है मेट गाला?

मेट गाला एक चैरिटी इवेंट है, जो हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जाता है। इसकी शुरुआत 1948 में सोसाइटी मिडनाइट डिनर के रूप में हुई थी। इस फैशन शो में देश-विदेश के सितारे एक से बढ़कर एक आउटफिट पहनकर शिरकत करते हैं।

कौन तय करता है मेट गाला की थीम

मेट गाला का आयोजन और अध्यक्षता वोग मैगजीन की एडिटर-इन-चीफ अन्ना विंटोर 1995 से कर रही हैं। आमतौर पर इसका आयोजन हर साल मई के पहले सोमवार को किया जाता है। इसके अलावा एना विंटोर ही मेट गाला की थीम तय करती हैं। साथ ही मेहमानों का चयन भी एना विंटोर और उनकी टीम करती है।

कब से इसमें भारतीय हस्तियों ने शिरकत की?

मेट गाला भले ही दुनियाभर में काफी पहले शुरू हो गया था। लेकिन साल 2017 से इसमें इंडियन सेलेब्स ने शिरकत करना शुरू किया था। बता दें कि भारत की ओर से पहली बार प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने इस इवेंट में डेब्यू किया था। साल 2023 में आलिया भट्ट ने इस शो में डेब्यू किया था। अब 2025 में कियारा आडवाणी डेब्यू करने जा रही हैं।

मेट गाला 2025 की थीम

इस बार मेट गाला 2025, 6 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जाएगा। इसकी थीम ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’, जो फैशन के जरिए ब्लैक आइडेंटिटी की अहमियत को दिखाएगा और ड्रेस कोड ‘टेलर्ड फॉर यू’ रखा गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top