What to do other than CA in Commerce; There are career options other than teaching after B.Ed | करियर क्लैरिटी: कॉमर्स में CA के अलावा क्या करें; B.Ed के बाद टीचिंग के अलावा भी हैं करियर ऑप्शंस


  • Hindi News
  • Career
  • What To Do Other Than CA In Commerce; There Are Career Options Other Than Teaching After B.Ed

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 62वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल बाढ़मेर राजस्थान से राजुराम का है और दूसरा सवाल कॉमर्स स्टूडेंट रुद्र का है।

सवाल- मैंने BA, MA, B.ed कर रखा है। मैं 1st ग्रेड TGT के अलावा और क्या कर सकता हूं। पॉलिटिकल साइंस में मैं NET JRF के अलावा और क्या कर सकता हूं?

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आप ग्रेजुएट हैं, आपने MA, B.Ed किया है, तो आप कुछ गवर्नमेंट एग्जाम दे सकते हैं जैसे-

  • स्टेट PSC
  • SSC-CGL
  • रेलवे
  • बैंक PO
  • LIC AAB

आप पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स हैं तो आप कुछ फेलोशिप के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं-

  • पब्लिक पॉलिसी
  • लेजिसलेटिव असिस्टेंट (LAMP)
  • गांधी फेलोशिप
  • टीच फॉर इंडिया (TFI)

आपने जो पढ़ाई की है उसके आधार पर एजुकेशन बेस्ड NGOs में भी अप्लाई कर सकते हैं जैसे-

  • UNICEF
  • CRY
  • आकांक्षा
  • स्माइल

इन NGOs में आप प्रोग्राम मैनेजर, कॉर्डिनेटर, फील्ड रिसर्चर के तौर पर भी काम कर सकते हैं।

सवाल- मैं अभी BCom ऑनर्स कर रहा हूं विद CA, लेकिन मैं इस फील्ड में और भी करियर अपॉर्च्युनिटी ढूंढ रहा हूं। इस फील्ड में फ्रेशर्स के तौर पर मुझे क्या जॉब मिल सकती हैं।

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर राधिका तेवटिया बताती हैं-

CA में 4-5 साल का समय लगता है। आओ कोशिश कीजिए कि इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप्स एक साथ क्लियर करें। क्योंकि कंपनियां इस बात का ख्याल रखती हैं कि आपने कितने समय में क्लियर किया है।

आप इसके साथ ही इन सेक्टर्स में जॉब देख सकते हैं जैसे-

  • बैंक
  • BHEL
  • ICAI
  • ऑडिटिंग फर्म
  • इन्वेस्टमेंट हाउस
  • लीगल फर्म इन सभी जगह आपको जॉब मिलेगी।

इसके साथ ही आप चाहें तो अपनी खुद की प्रैक्टिस भी शुरू के सकते हैं। आप फ्रेशर्स हैं और जॉब चाहते हैं तो आप इंटर्नशिप कर सकते हैं। इंटर्नशिप से AAPKआपको ये SMसमझने में Mमदद मिलती है कि आप किस तरह की जॉब कर सकते हैं-

  • अकाउंटिंग
  • फाइनेंस
  • ऑडिट
  • सेल्स
  • डेटा एंट्री

इसके अलावा आओ चाहें तो SSC और RRB ग्रेड B एग्जाम भी दे सकते हैं।

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top