Wife Sunita’s expressions changed upon hearing Govinda’s name | गोविंदा का नाम सुनकर बदले पत्नी सुनीता के एक्सप्रेशन: फोटोग्राफर ने पूछा- सर कैसे हैं, गुस्से में बात अधूरी छोड़कर निकलीं, बेटा भी था मौजूद


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में मुंबई में हुए बॉम्बे फैशन वीक का हिस्सा बनी थीं। सुनीता ने बेटे यशवर्धन के साथ रैंप वॉक भी की थी, जो सुर्खियों में हैं। इसी इवेंट से सुनीता का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पति गोविंदा का नाम सुनते ही एक्सप्रेशन बदल लेती हैं और वहां से निकल जाती हैं।

दरअसल, रैंप वॉक के बाद सुनीता ने मीडिया से इंट्रेक्ट किया था। उनसे मीडिया ने पूछा, कैसी हैं आप। इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, बढ़िया, कैसे लग रहे हैं। इस पर पैपराजी ने कहा, बहुत अच्छे लग रहे हैं। इसके बाद एक फोटोग्राफर ने सुनीता से पूछा, मैम सर कैसे हैं। ये सुनते ही सुनीता बेटे यशवर्धन को छोड़कर वहां से तुरंत निकल गईं। इस दौरान उनके चेहरे के एक्सप्रेशन भी पूरी तरह बदल गए थे।

ये दूसरी बार था, जब सुनीता ने बॉम्बे फैशन वीक में गोविंदा पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। दरअसल, जिस समय सुनीता ने बेटे यशवर्धन के साथ रैंप वॉक की थी, तब भी उन्हें कवर करने वाले फोटोग्राफर लगातार गोविंदा की गैर मौजूदगी पर सवाल कर रहे थे।

जब सुनीता रैंप के आखिर तक आईं, तो फोटोग्राफर ने पूछा, गोविंदा सर कहां हैं। शुरुआत में फोटोग्राफर को नजरअंदाज करने के बाद सुनीता ने अपने हाथों से कुछ न बोलने का इशारा किया और सबको चुप करवा दिया।

तलाक की खबरों से सुर्खियों में थे गोविंदा-सुनीता

कुछ समय पहले खबरें थीं कि गोविंदा और सुनीता आहूजा तलाक लेने वाले हैं। रिपोर्ट्स ये भी थीं कि दोनों बीते लंबे समय से अलग-अलग रह रहे हैं। उनके वकील ने भी मीडिया से हुई बातचीत में कहा था कि कुछ समय पहले सुनीता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। हालांकि विवादों से घिरने के बाद सुनीता ने मीडिया इंटरव्यूज में इन खबरों को बेबुनियाद बताया था।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top