Will Bahubali actor Prabhas play the role of Bakasura? | बकासुर का रोल करेंगे बाहुबली एक्टर प्रभास?: हनुमान फेम डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म में पहली बार निभाएंगे नेगेटिव रोल, लुक टेस्ट भी दे चुके


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पैन-इंडिया स्टार प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही हैं कि हनुमान फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की पौराणिक ड्रामा फिल्म में बाहुबली प्रभास बकासुर के किरदार में दिखेंगे। हालांकि, अभी तक इस फिल्म की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनने जा रही प्रभास की फिल्म की कहानी बकासुर के इर्द-गिर्द घूमती है, इसलिए फिल्म का शीर्षक ‘बाका’ हो सकता है। ऐसी चर्चा है कि इस फिल्म में प्रभास नेगेटिव रोल करने वाले है। बताया जा रहा है कि इस तरह का किरदार प्रभास ने कभी नहीं निभाया है।

इस फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स के बैनर तहत किया जा रहा है। जो पहले केजीएफ फ्रैंचाइजी और सालार जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनने जा रही फिल्म के लिए प्रभास लुक टेस्ट भी दे चुके हैं, लेकिन फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी। इस बारे में प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कोई आधिकारिक रूप से बयान नहीं आया है।

प्रभास इन दिनों अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके अलावा एक्टर के पास कन्नप्पा, फौजी, स्पिरिट, सालार 2 और कल्कि 2 जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।

प्रभास इस समय डायरेक्टर हनु राघवपुडी की फिल्म ‘फौजी’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रभास को चोट भी लग गई थी। इस वजह से एक्टर की हॉरर-कॉमेडी रोमांटिक ‘ड्रामा द राजा साब’ की शूटिंग भी प्रभावित हो रही है। इस फिल्म के अभी तीन गाने शूट नहीं हुए हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म पहले से तय रिलीज से आगे खिसक सकती है।

वहीं, बात करें प्रभास को लेकर बकासुर की कहानी पर फिल्म बनाने जा रहे डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की, तो वे हनुमान जैसी फिल्म बनाकर चर्चा में आए हैं। करीब 25 करोड़ रुपए की बजट में बनी इस फिल्म दुनियाभर में करीब 300 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top