Woman home guard’s son commits suicide in arrah | ‘उठ जा बेटा, देख मम्मी आ गई है’: आरा में महिला होमगार्ड के बेटे ने की खुदकुशी; वर्दी में मां कभी CPR देती, कभी हाथ-पैर रगड़ती – Bhojpur News


आरा में एक मां अपने मृत बेटे को जिंदा करने के लिए कभी CPR देती, कभी मुंह से सांस देती। कभी उसके हाथ-पैर सहलाती, कभी प्यार से सिर सहलाती…बेटे की मौत के बाद मां का ये इमोशनल वीडियो सामने आया है।

.

दरअसल, महिला होमगार्ड के बेटे ने बुधवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। आनन-फानन में परिजन अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही आरा DM ऑफिस से मां ड्यूटी छोड़कर भागते-भागते हॉस्पिटल पहुंची।

डॉक्टर के जवाब देने के बाद भी वो खुद अपने बेटे को बचाने की कोशिश करने लगी। CPR देने लगी। मुंह से सांस देकर बार-बार कहती उठ जा बेटा, देख तेरी मम्मी आ गई है। कभी उसके हाथों को मलती, तो कभी बहनों से पैर सहलाने के लिए बोलती रही ।

ये सब देखकर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर, स्टाफ और मरीज के परिजनों की आंखें भर आईं। मां बार-बार बेटे का सिर सहलाती। उसके हाथ पकड़ती तो कभी पैर सहलाती। मां भगवती से प्रार्थना करती रही कि उसका बेटा वापस लौट आए।

करीब घंटे भर तक होमगार्ड मां ये सब करती रही अंत मे अपने मृत बेटे के शव को पकड़कर बेहोश हो गई।

अस्पताल की 3 तस्वीरें देखिए…

बेटे को मुंह से सांस देकर जिंदा करने की कोशिश करती मां।

बेटे को मुंह से सांस देकर जिंदा करने की कोशिश करती मां।

CPR देकर बेटे की सांसें वापस लाने की कोशिश करती मां।

CPR देकर बेटे की सांसें वापस लाने की कोशिश करती मां।

कभी सिर सहलाती, कभी कहती बेटा उठ जा...मां आ गई है।

कभी सिर सहलाती, कभी कहती बेटा उठ जा…मां आ गई है।

बेटे को स्कूल भेजकर ड्यूटी पर गई थी

मृतक की पहचान मोहित राज (15) के तौर पर हुई है। मोहित की मां चांदनी कुमार आरा DM ऑफिस में तैनात हैं। बुधवार सुबह बेटे को नाश्ता कराकर स्कूल भेजा था। बेटे ने स्कूल जाने से पहले मां से कहा था, ‘शाम को पार्क घूमने जाऊंगा।’

इसके बाद चांदनी खुद ड्यूटी पर चली गई। खुदकुशी की जानकारी मिलते ही नवादा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि फांसी लगाने से पहले मोहित ने किसी का कॉल किया था। उसके बाद वह छत वाले कमरे में जाकर फंदे से लटक गया। फिलहाल कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है।

डॉक्टर से बेटे को बचाने की गुहार लगाती रही मां।

डॉक्टर से बेटे को बचाने की गुहार लगाती रही मां।

रास्ते में ही मौत हो गई थी

इस घटना के बाद लोग हैरान हैं कि पढ़ाई में होनहार और शांत स्वभाव का मोहित ऐसा कदम कैसे उठा सकता है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मां चांदनी बार-बार बेहोश हो जा रही हैं और पिता संतोष कुमार गुमसुम बैठे हैं। सदर अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक गले पर काला निशान था। हॉस्पिटल लाने से पहले रास्ते में हो मौत हो गई थी।

———————-

इसे भी पढ़िए…

दुल्हन के जोड़े में फंदे से झूली, देखता रहा पति:15 मिनट बाद उसी फंदे से लटका, एक चिता पर जले; प्यार से लेकर सुसाइड की कहानी

मुन्नी और शुभम रोजाना की तरह मंगलवार सुबह उठें। फिर दोनों ने प्लानिंग की। तय हुआ कि पहले मुन्नी शादी के जोड़े में दुल्हन की तरह तैयार होगी। उसके बाद सबसे पहले वो फांसी लगाएगी। फिर शुभम फंदे पर झूलेगा। कमिटमेंट के बाद मुन्नी ने लाल साड़ी और चुडियां पहनी, बिंदी लगाई, फिर पैर रंगे और अपने पति शुभम के सामने फांसी लगा ली। पूरी खबर पढ़ें।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top