YouTuber Armaan Malik wife Bigg Boss 3 fame Payal Malik religious punishment Haridwar update, Acharya Mahamandaleshwar Kailashananda Giri | हरियाणवी यूट्यूबर की पत्नी धार्मिक सजा पूरी करने पहुंचीं हरिद्वार: महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मांगी माफी; काली माता का रूप बनाया था – Punjab News


अरमान मलिक और उनकी पत्नी पायल हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी के आश्रम में बैठे हुए।

हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी और बिग बॉस OTT 3 कंटेस्टेंट पायल मलिक अब संतों की शरण में पहुंच गई हैं। मां काली के वेश में वीडियो बनाने के विवाद के बाद उन्होंने उत्तराखंड के हरिद्वार में जाकर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशा

.

पायल मलिक हाल ही में पटियाला और मोहाली के काली माता मंदिरों में भी माफी मांग चुकी हैं। धार्मिक संगठनों के दबाव और सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बाद उन्होंने सात दिन तक मंदिर की सफाई और सेवा कर अपनी गलती स्वीकार की। इस दौरान उनके पति अरमान मलिक और परिवार के सदस्य हर वक्त साथ रहे।

पायल ने कहा कि उनका मकसद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। वहीं, बढ़ते विवादों के चलते अरमान मलिक ने कहा कि वे अंदर से टूट गए थे और परिवार पंजाब छोड़ने की तैयारी कर रहा था।

आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी के आगे बैठकर पूजा पाठ करती हुईं पायल।

आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी के आगे बैठकर पूजा पाठ करती हुईं पायल।

पहले जानिए जिस वीडियो पर विवाद हुआ, उसमें क्या है पायल मलिक वीडियो में मां काली के वेश में नजर आईं। उन्होंने चेहरे पर काले रंग का मेकअप किया हुआ था, सिर पर मुकुट पहना था, गले में नींबू की माला डाली हुई थी और हाथ में त्रिशूल लिया हुआ था। वीडियो में वह सोफे पर बैठी दिखीं।

शिवसेना हिंद बोली- मां काली के स्वरूप को अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया जब यह वीडियो वायरल हुआ तो शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने मोहाली के थाना ढकोली के प्रभारी को शिकायत दी। उन्होंने शिकायत में लिखा- पायल मलिक ने वीडियो में मां काली के स्वरूप को असंवेदनशील और अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे सनातन धर्म मानने वालों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद पायल मलिक की फोटो दिखाते हुए। - फाइल फोटो

शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद पायल मलिक की फोटो दिखाते हुए। – फाइल फोटो

पहले पटियाला और फिर मोहाली में सेवा की शिकायत दर्ज होते ही पायल मलिक ने 22 जुलाई को पटियाला स्थित काली माता मंदिर पहुंचकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। इसके बाद 23 जुलाई को वह मोहाली के खरड़ स्थित काली माता मंदिर भी गईं और वहां भी अपनी गलती स्वीकार की।

पायल ने धार्मिक संस्थाओं के सामने वचन दिया कि वह सात दिन तक मंदिर की सफाई और सेवा करके अपनी गलती का प्रायश्चित करेंगी। मंदिर प्रमुख निशांत शर्मा ने उनसे आठवें दिन कंजक पूजन और हरिद्वार जाकर संतों के दर्शन करने का सुझाव दिया, जिसे पायल ने स्वीकार कर लिया।

मोहाली के काली माता मंदिर में धार्मिक सजा के तहत सफाई करते हुए।

मोहाली के काली माता मंदिर में धार्मिक सजा के तहत सफाई करते हुए।

अस्पताल में दाखिल होने के बाद भी सेवा के लिए पहुंची मामला तूल पकड़ने लगा तो 26 जुलाई को पायल मलिक की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिवार ने उन्हें गंभीर हालत में मोहाली के एक नामी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, स्वास्थ्य में सुधार होते ही वह फिर मोहाली के काली माता मंदिर पहुंचीं और धार्मिक सेवा पूरी की।

उन्होंने मंदिर के अंदर और बाहर झाड़ू लगाकर सफाई की। इसके बाद वह रोजाना मंदिर आकर नियमित सेवा करती रहीं। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, इस दौरान उनके पति और परिवार के सदस्य भी लगातार उनके साथ रहे।

पायल मलिक को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था।

पायल मलिक को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था।

पंजाब छोड़ने की हो गई थी तैयारी सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बाद भी जब कुछ लोग जानबूझकर इस मामले को तूल देने लगे, तो अरमान मलिक बेहद मायूस हो गए। उन्होंने कहा कि वे अंदर से टूट चुके हैं।

अरमान मलिक ने बताया कि उनका मूल निवास हरियाणा के हांसी में है, लेकिन वे खुशहाली और समृद्धि की तलाश में पंजाब शिफ्ट हुए थे। अब यहां बने हालात को देखते हुए उन्हें दूसरी जगह जाने का विचार करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे हिंदू हैं और पूरी तरह सनातन धर्म का पालन करते हैं।

यूट्यूबर के खिलाफ वकील की 3 अहम बातें…

1. कोर्ट के साथ DGP और SSP को भी भेजी शिकायत पटियाला के वकील दविंदर राजपूत ने बताया कि उन्होंने 26 जुलाई को अरमान मलिक और उनकी पत्नी पायल के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की। इसके अलावा पंजाब के डीजीपी और एसएसपी पटियाला को भी ई-मेल और लिखित शिकायत भेजी गई। शिकायत में कहा गया कि दोनों ने हिंदू देवी-देवताओं का स्वरूप धारण कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। वकील के पास इस संबंधी फोटो और वीडियो सबूत मौजूद हैं।

कोर्ट में दायर याचिका के बारे में जानकारी देते एडवोकेट दविंदर राजपूत। उन्होंने अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक के वे फोटो भी दिखाए, जिनसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लगाया गया है।

कोर्ट में दायर याचिका के बारे में जानकारी देते एडवोकेट दविंदर राजपूत। उन्होंने अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक के वे फोटो भी दिखाए, जिनसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लगाया गया है।

2. माफी का विरोध नहीं, पर कानून का रास्ता अलग दविंदर राजपूत ने कहा कि अरमान और पायल के कार्य से पंजाब के कई हिंदू संगठनों में रोष है। कई संगठनों ने भी पुलिस को शिकायत दी है। उनका कहना है कि माफी देना हिंदू धर्म का बड़ापन है और वे माफी का विरोध नहीं करते, लेकिन कानून अपना अलग रास्ता अपनाता है। इसलिए धार्मिक भावनाओं से जुड़े इस मामले में कानूनी कार्रवाई जरूरी है।

3. हिंदू मैरिज एक्ट का उल्लंघन और तीसरी शादी का आरोप वकील के मुताबिक, अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी दो पत्नियों को सार्वजनिक रूप से दिखाया, जो हिंदू मैरिज एक्ट के खिलाफ है। इस मामले में भी उन्होंने केस दर्ज कराया और पुलिस को शिकायत दी। उनका यह भी आरोप है कि अरमान मलिक की तीसरी शादी की भी जानकारी सामने आई है। ऐसे कृत्य समाज के लिए कलंक हैं, इसलिए धार्मिक भावनाओं और समग्र आचरण के आधार पर अदालत में याचिका दायर की गई है। इसके अलावा, संगरूर थाने में भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।

यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी फैमिली से जुड़े 5 विवाद…

  • बिगबॉस में दिए बयान पर ट्रोल हुए :
  • यूट्यूबर अरमान मलिक ने 21 जून 2024 को शुरू हुए ‘बिग बॉस OTT 3’ में अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक, के साथ एंट्री की। इसमें तीनों ने दावा किया कि वे एक छत के नीचे प्यार और सामंजस्य के साथ रहते हैं। हालांकि, उनकी एंट्री ने सोशल मीडिया पर बहुविवाह को बढ़ावा देने के आरोप लगे, जिसके चलते उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
  • बिगबॉस कंटेस्टेंट विशाल पांडे को थप्पड़ मारा :
  • 7 जुलाई 2024 को ‘बिग बॉस OTT 3’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में अरमान मलिक ने कंटेस्टेंट विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब पायल ने दावा किया कि विशाल ने उनकी दूसरी पत्नी कृतिका के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद अरमान ने गुस्से में विशाल को थप्पड़ जड़ दिया। दर्शकों में अरमान का व्यवहार पर सवाल उठाए थे।
  • बच्चों की केयरटेकर से तीसरी शादी की अफवाह उड़ी :
  • अक्टूबर 2024 में सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ीं कि अरमान मलिक ने अपनी बच्चों की केयरटेकर लक्ष (लक्ष्य) से तीसरी शादी कर ली है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब लक्ष ने अपने हाथों पर मेहंदी से “संदीप” (अरमान का असली नाम) लिखा हुआ एक वीडियो साझा किया, और करवा चौथ पर उनके साथ वीडियो बनाया। बाद में अरमान, पायल, और कृतिका ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया।
  • हरिद्वार में एक अन्य यूट्यूबर से मारपीट की :
  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2024 में अरमान मलिक पर हरिद्वार में एक अन्य यूट्यूबर सौरभ के साथ मारपीट करने का आरोप लगा। यह विवाद तब शुरू हुआ जब सौरभ ने अपने यूट्यूब चैनल पर अरमान के परिवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी वाला रोस्ट वीडियो अपलोड किया। नाराज अरमान अपने साथियों के साथ सौरभ के घर पहुंचे और वहां हंगामा और मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाकर समझौता करवाया, लेकिन इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।
  • पायल मलिक का मां काली वीडियो विवाद :
  • जुलाई 2025 में अरमान की पहली पत्नी, पायल मलिक, ने मां काली के स्वरूप में एक वीडियो बनाया, जिसे हिंदू संगठनों ने सनातन धर्म का अपमान बताया। इसके बाद पायल और अरमान को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। पायल ने पटियाला के काली माता मंदिर में जाकर माफी मांगी और मोहाली के मंदिर में सात दिन की सेवा की सजा स्वीकार की। अरमान ने भी शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय सचिव से फोन पर माफी मांगी, यह कहते हुए कि उनका इरादा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top