Yuzvendra Chahal rumored girlfriend RJ Mahvash bought a cricket team Champions League T10 | चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बनीं क्रिकेट टीम की सह-मालकिन: आरजे महवश ने चैंपियन्स लीग टी10 में खरीदी टीम, नाम का ऐलान होना बाकी


36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश अक्सर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं। पिछले कुछ समय से खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसी बीच अब आरजे महवश एक क्रिकेट टीम की मालकिन भी बन गई हैं। उन्होंने पहली बार किसी क्रिकेट लीग में निवेश किया है।

आरजे महवश ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि वह अब चैंपियंस लीग टी10 का हिस्सा बन चुकी हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक टीम की हिस्सेदारी खरीद ली है यानी अब वो उस टीम की सह-मालकिन होंगी। हालांकि, अभी तक टीम का नाम सामने नहीं आया है।

बता दें, चैंपियंस लीग टी10 का आयोजन 22 अगस्त से 24 अगस्त के बीच किया जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस लीग में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके कई दिग्गज खिलाड़ी फिर से मैदान पर उतरेंगे। उनके साथ कई युवा खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे।

लंबे समय से है अफेयर की चर्चा

युजवेंद्र चहल ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में साफ कह दिया था कि पूरा इंडिया उनके रिलेशनशिप स्टेटस को जान चुका है। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल हाल ही में ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा बने थे। इस दौरान कृष्णा अभिषेक लड़कियों की तरह तैयार हुए और युजवेंद्र की जमकर खिंचाई की।

RJ महवश के साथ डिनर डेट पर नजर आए थे युजवेंद्र

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद से ही क्रिकेटर को कई मौकों पर साथ स्पॉट किया गया है। कुछ समय पहले ही दोनों की डिनर डेट का एक वीडियो सामने आया था। इसके अलावा भी महवश कई बार युजवेंद्र के साथ क्रिकेट मैच में साथ स्पॉट हुई हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top