Zero Income Certificate in Satna Goes Viral | Administrative Negligence? | एमपी के सतना में देश का सबसे गरीब आदमी: तहसीलदार ने सालाना शून्य आय का प्रमाण पत्र दिया; दो दिन में ऐसा दूसरा मामला – Satna News

[ad_1]

मध्यप्रदेश के सतना में देश का सबसे गरीब आदमी मिला है। उचेहरा तहसील के अमदरी गांव का रहने वाला संदीप कुमार नामदेव का आय प्रमाण पत्र वायरल हो रहा है। इसमें उसकी सालाना आय शून्य दर्ज की गई है।

.

7 अप्रैल 2025 को ये प्रमाण पत्र जारी किया गया था। सोमवार को ये प्रमाण पत्र सामने आया। इस मामले में परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा ने बताया कि त्रूटि मिलने पर 20 जुलाई को आय प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया था। इसके बाद संदीप को 40 हजार सालाना आय वाला प्रमाण पत्र जारी कर दिया था।

सतना के संदीप कुमार को सालाना शून्य आय वाला प्रमाण पत्र जारी किया गया था।

सतना के संदीप कुमार को सालाना शून्य आय वाला प्रमाण पत्र जारी किया गया था।

बता दें कि सतना जिले में दो दिन में ऐसा ये दूसरा मामला है। इससे पहले कोठी तहसील में नयागांव के रहने रामस्वरूप को 22 जुलाई 2025 को तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर से जारी आय प्रमाण पत्र भी चर्चा में आया था, जिसमें उनकी सालाना आय मात्र तीन रुपए दर्ज की गई थी। बाद में उन्हें नया प्रमाण पत्र जारी किया। इसमें उनकी आय 30 हजार रुपए दर्शाई गई। परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा ने बताया

QuoteImage

व्यापक पैमाने पर आय प्रमाण पत्र में इस तरह की त्रुटियां सामने आने के सवाल पर उन्होंने बताया कि लोक सेवक के तौर पर न्यूनतम दर पर कंप्यूटर ऑपरेटर रखे जाते हैं। जिनकी गलतियों की वजह से ये मामले सामने आ रहे है।

QuoteImage

कलेक्टर ने ऑपरेटर्स की ट्रेनिंग करवाने के दिए निर्देश रविकांत शर्मा ने बताया कि मामला सोशल मीडिया में सामने आने के बाद कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने लोक सेवक कंप्यूटर ऑपरेटरों को पूरी तरह ट्रेनिंग दिए जाने के निर्देश दिए हैं। ताकि इस तरह की त्रुटियां अब सामने न आने पाए।

इस खबर पर आप अपनी राय यहां दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

सतना में 3 रुपए सालाना आय वाला प्रमाण पत्र वायरल

जब इस आय प्रमाण पत्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो लोग हैरान रह गए। कई लोगों ने इसे मजाक बताया तो कइयों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि कोई परिवार एक साल में केवल 3 रुपए कमा सकता है। हालांकि तहसीलदार ने इसे लिपिकीय त्रुटि बताया था। पूरी खबर पढ़िए…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top