Bollywood Actor Yashpal Sharma on Haryana Singer Masoom Sharma Song ban Nayab Saini | हरियाणवी सिंगर के सपोर्ट में आए बॉलीवुड एक्टर: बोले- गन कल्चर पर बैन ठीक लेकिन कलाकार को टारगेट करना गलत, खुन्नस निकाली जा रही – Sonipat News


यशपाल शर्मा ने कहा कि मासूम शर्मा को निजी खुन्नस में फंसाया गया है।

बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि गन कल्चर पर बैन ठीक है लेकिन इसकी आड़ में किसी कलाकार को टारगेट करना गलत है। उन्होंने यहां तक कहा कि मासूम शर्मा को निजी खुन्नस में फंसाया गया है। यह सरकारी

.

‘दैनिक भास्कर’ से फोन पर बातचीत के दौरान यशपाल शर्मा ने कहा कि सरकार को डबल मीनिंग और हिंसात्मक गानों पर भी बैन लगाना चाहिए। हरियाणा सरकार ने हाल ही में मासूम शर्मा के 5 गाने बैन किए हैं। जिनमें उनके हिट गाने ‘ट्यूशन बदमाशी का’, ‘खटोला-2′ और ’60 मुकदमे’ भी शामिल हैं। मासूम शर्मा ने भी गाने बैन होने को लेकर सरकार के एक अधिकारी पर सवाल खड़े किए थे।

बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा की 4 अहम बातें

1. नियम सभी कलाकारों पर लागू हों, किसी एक पर नहीं यशपाल शर्मा ने कहा- मैंने खुद मासूम शर्मा का गाना ‘एक खटोला जेल के भीतर, एक खटोला बाहर’ सुना है। पूरा गाना तो नहीं सुना लेकिन उसमें मुझे कुछ गलत नजर नहीं आया। अगर गानों में हिंसा और खूनखराबे को बढ़ावा दिया जाता है, तो उन पर प्रतिबंध सही है, लेकिन फिर यह सभी गानों पर लागू होना चाहिए, न कि केवल किसी एक कलाकार पर ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए।मासूम शर्मा के साथ जो हुआ है वह कमर तोड़ने वाला काम है।

2. राज्य सरकार के पास गाने बैन करने की पावर नहीं यशपाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के पास इस तरह कंटेंट हटाने की कोई पावर नहीं है। हाल ही में X ( पहले ट्विटर) ने भी केंद्र सरकार पर केस किया है कि ट्विटर से कंटेंट हटाने की पावर सरकार के पास नहीं है। मासूम शर्मा के साथ जो हुआ, उसमें अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया गया है।

ऐसे नियम केवल एक राज्य के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक समान होने चाहिए। बदमाशी के गाने गलत नहीं है, लेकिन उनके अंदर हिंसात्मक और उकसाने वाले कंटेंट हैं तो वह गलत है। गानों में गन कल्चर को खूनखराबा दिखाकर महिमामंडित किया जाता है तो वह भी गलत है। इससे युवा प्रभावित हो सकता है।

3. डबल मीनिंग गाने समाज के लिए खतरनाक यशपाल शर्मा ने कहा कि हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में कई ऐसे गाने हैं, जो अश्लीलता और डबल मीनिंग भरे होते हैं। ऐसे गाने समाज के लिए खतरनाक हैं। इन पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि गंदे डांस और अश्लील कंटेंट के खिलाफ 2016 से ही आवाज उठाई जा रही है।

यशपाल शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि इंटरनेट पर पोर्नोग्राफी और हिंसात्मक कंटेंट हर किसी के लिए उपलब्ध है, तो फिर केवल गानों को निशाना क्यों बनाया जा रहा है? उन्होंने कहा कि यदि सरकार को कंटेंट पर नियंत्रण करना ही है तो इसे सभी माध्यमों पर लागू किया जाना चाहिए।

4. मासूम 36 बिरादरी के कलाकारों को एक मंच पर लाए

यशपाल शर्मा ने कहा कि सरकार को कलाकारों को प्रोत्साहन देना चाहिए, न कि उनकी कमर तोड़ने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मासूम शर्मा ने 36 बिरादरी के कलाकारों को एक मंच पर लाने का काम किया है, जो आसान नहीं था। उन्होंने हरियाणवी संगीत और कलाकारों को सम्मान देने की बात भी कही।

उन्होंने हरियाणा सरकार की फिल्म पॉलिसी पर भी सवाल उठाए और कहा कि तीन मुख्यमंत्री बदल चुके हैं, लेकिन किसी ने फिल्म इंडस्ट्री के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्तमान मुख्यमंत्री इस पर ध्यान देंगे और कलाकारों को एक नया मंच देंगे।

हरियाणा के 3 CM बदले, फिल्म पॉलिसी पर काम नहीं हुआ यशपाल शर्मा ने कहा कि फिल्म पॉलिसी को लेकर हरियाणा सरकार की सबसे बड़ी विफलता है। हरियाणा में 3 मुख्यमंत्री बदले जा चुके हैं लेकिन किसी ने भी फिल्म पॉलिसी पर ज्यादा बड़ा काम नहीं किया। 6 साल बीत गए हैं, लेकिन पॉलिसी बनाने के नारे ही दिए जा रहे हैं। धरातल में काम जीरो हुआ है। सरकार को इस पर शर्म आनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी से उम्मीद जताई कि वह हरियाणा फिल्म पॉलिसी पर काम करेंगे।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top