Urvashi Rautela spoke on criticism of the song Dabidi Dabidi | ‘दबिड़ी दिबिड़ी‘ गाने की आलोचना पर बोलीं उर्वशी रौतेला: मैंने कुछ असामान्य नहीं किया, सोचा नहीं था कि इतनी ट्रोलिंग होगी


17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उर्वशी रौतेला हाल ही में साउथ फिल्म डाकू महाराज में नजर आई थीं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म के गाने दबिड़ी दिबिड़ी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा था कि इसे पॉजिटिव लिया जाएगा। लेकिन लोगों के रिएक्शन से वह खुद हैरान थीं। दरअसल, इस गाने के डांस मूव्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी।

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत के दौरान उर्वशी ने कहा कि दबिड़ी दिबिड़ी गाना खास तौर पर नंदामुरी बालकृष्ण के फैंस के लिए बनाया गया। इसके बोल भी उन्हीं के विचारों के अनुसार लिखे गए हैं।

उर्वशी ने कहा, ‘जब आप मेरी रिहर्सल की वीडियो देखते हैं, तो सब कुछ बहुत अच्छे से हुआ था। यह बिल्कुल वैसे ही था जैसे आमतौर पर किसी भी गाने की कोरियोग्राफी की जाती है। मैं मास्टर शेखर के साथ काम कर रही थी, जिनके साथ मैंने पहले भी तीन बार काम किया है। मैंने कुछ असामान्य भी नहीं किया था।’

उर्वशी ने कहा, ‘रिहर्सल के दौरान सब कुछ सही और आसान था। लेकिन सच बताऊं सब कुछ इतनी जल्दी हो गया कि यह समझना मुश्किल हो रहा था कि लोग कोरियोग्राफी के बारे में इस तरह क्यों बात कर रहे हैं। हमें नहीं पता था कि इसे इस तरह लिया जाएगा, क्योंकि रिहर्सल में सब कुछ प्लान के अनुसार हुआ था। एक टीम के रूप में हमें सच में ऐसे रिएक्शन की उम्मीद नहीं थी।’

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया था ट्रोल।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया था ट्रोल।

12 जनवरी को रिलीज हुई थी फिल्म

बता दें, फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला, बॉबी देओल और दुलकर सलमान नजर आए थे। जैसे ही इस फिल्म का गाना दबिड़ी दिबिड़ी रिलीज हुआ, तो कई यूजर्स गाने की कोरियोग्राफी और डांस स्टेप देखकर भड़क गए थे।

————–

इससे जुड़ी खबर पढें..

उर्वशी रौतेला का नया गाना देख भड़के फैंस:कहा- कोरियोग्राफी अश्लील और घटिया, साउथ की डाकू महाराज के गाने में नंदमुरी बालाकृष्णा के साथ नजर आईं

हाल ही में साउथ फिल्म डाकू महाराज का गाना दबिड़ी दिबिड़ी रिलीज हुआ है। नए गाने में फिल्म के लीड एक्टर नंदमुरी बालाकृष्णा के साथ उर्वशी रौतेला डांस करती नजर आई हैं। हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस इस गाने को अश्लील और घटिया कह रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top